Bride Viral Video: बगल में बैठी बच्ची पर भड़क गई दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख लोग बोले....देखें वीडियो!

Bride Viral Video: The bride got angry at the girl sitting next to her, then after seeing what happened people said...watch the video!

Bride Viral Video: बगल में बैठी बच्ची पर भड़क गई दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख लोग बोले....देखें वीडियो!
Bride Viral Video: बगल में बैठी बच्ची पर भड़क गई दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख लोग बोले....देखें वीडियो!

Bride Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : गुस्से वाले लोग चाहकर भी अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ज्यादा से ज्यादा थोड़ी देर तक ही वो अपने गुस्से को काबू में रख पाता है. वो कब किस पर भड़क जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह नई नवेली दुल्हन किस तरह एक बच्ची पर भड़क जाती है. उसने ऐसा गु्स्सा दिखाया जिसे पर यूजर्स भी भड़क गए. (Bride Viral Video)

बच्ची को लगाया थप्पड़

चंद सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन शादी से पहले फोटो खिंचा रही है. वो अलग-अलग पोज में तस्वीरें चाहती हैं. दुल्हन के बगल में एक छोटी सी बच्ची भी बैठी हुई है. ऐसा मालूम होता है कि लोग बार-बारी आकर उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. अचानक फ्रेम में ऐसा कुछ कैद हो गया जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इसमें देख सकते हैं कि दुल्हन बगल में बैठी बच्ची को कुछ कहती है फिर अचानक उसे थप्पड़ रसीद कर देती है. (Bride Viral Video)

यहां देखिए दुल्हन ने क्या किया :