Car Stunt Video: दो युवकों को खतरनाक स्टन्ट करना पड़ा भारी, तंग सड़क पर अटकी कार, लोगो की अटकी साँस- देखें वीडियो...
Car Stunt Video: Two youths had to perform a dangerous stunt. The car got stuck on a heavy, narrow road, people's breathing stopped - watch the video... Car Stunt Video: दो युवकों को खतरनाक स्टन्ट करना पड़ा भारी, तंग सड़क पर अटकी कार, लोगो की अटकी साँस- देखें वीडियो...




Car Stunt Video :
नया भारत डेस्क : आजकल साइकिल या बाइक से स्टंट करता नजर आता है तो कोई कार से ही स्टंट दिखाना शुरू कर देते है. कुछ लोग ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों से भी कूद जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया स्टंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अच्छे अच्छों के होश उड़ा देगा. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक कार तंग सड़क में फंसी हुई. वो गली ऐसी ही जहां सिर्फ बाइक या साइकिल वाले ही निकल सकते हैं. लेकिन एक बंदा उसी सड़क पर कार लेकर पहुंच जाता है. (Car Stunt Video)
तंग सड़क पर घुमाने लगा कार
इसमें देख सकते हैं कि शख्स कार लेकर पहाड़ी इलाकों में गया हुआ है. वहां ऊपर की ओर जा रही एक तंग सड़क पर शख्स की कार फंस जाती है. उसकी कार जहां फंसी है उसे देख मालूम होता है कि वहां सिर्फ लोग पैदल या फिर कार और बाइक लेकर ही जाते होंगे. आप देखेंगे कि उसके कार का पिछला हिस्सा खाई की तरफ लटका हुआ है. बहुत ही कम जगह में शख्स की कार अटकी होती है. (Car Stunt Video)
यहां देखिए वीडियो: