Girls Dance Viral News: स्टेज पर मजे से डांस कर रही थी लड़की, तभी पीछे से आ गई माँ, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...
Girls Dance Viral News: The girl was dancing happily on the stage, then her mother came from behind, what happened next, you will laugh a lot after seeing the scene - watch the video... Girls Dance Viral News: स्टेज पर मजे से डांस कर रही थी लड़की, तभी पीछे से आ गई माँ, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...




Girls Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी-विवाह से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन अपने रोमांटिक अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी स्टेज पर खूबसूरत डांस से लोगों को ध्यान खींचते हैं. हाल में ऐसी ही रीलबाज लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक शादी समारोह में स्टेज पर नाचते हुए दिख रही है। (Girls Dance Viral News)
डांस कर रही लड़की को गुस्से में हाथ पकड़कर ले गईं मम्मी
वायरल हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है। जहां स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। तभी एक लड़की स्टेज पर आती है और वह स्टेज पर ही नाचने लग जाती है। यह देख स्टेज पर मौजूद सभी लोगों की नजरें उस पर टिक जाती है। हालांकि स्टेज पर मौजूद लोगों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी को भी लड़की का इस तरह से नाचना पसंद नहीं आया। इसके बाद स्टेज पर एक महिला आती है और उस लड़की का हाथ पकड़ कर उसे वहां से ले जाती है। बताया जा रहा है कि वह महिला लड़की की मां है। (Girls Dance Viral News)
वायरल वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट-