Spirit in the park : OMG! पार्क में अचानक से पहुंची उड़ती हुई आत्मा देख लोग डर के भागते दिखे इधर-उधर...
Spirit in the park : OMG! Seeing the flying spirit suddenly arrived in the park, people were seen running here and there in fear. Spirit in the park : OMG! पार्क में अचानक से पहुंची उड़ती हुई आत्मा देख लोग डर के भागते दिखे इधर-उधर...




Flying spirit :
सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियोज शेयर किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपको यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है. इस वीडियो में पार्क में बैठे लोग डरकर भागते दिखाई दे रहे हैं. (Flying spirit)
अचानक से दिख गई आत्मा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स एक पार्क में बेंच पर बैठकर अखबार पढ़ता रहता है. तभी अचानक उस बुजुर्ग के पीछे से एक सफेद कपड़े जैसा कोई चीज उड़कर आती है. वह कपड़ा फिल्मों में नजर आने वाली आत्मा जैसा दिखता है. जो कि उस शख्स के सिर के ऊपर से उड़ता है. शख्स उस कपड़े को देखकर बिल्कुल डर जाता है. उस कपड़े में दो हाथ और सिर भी बने थे. इसके अलावा उसके पीछे का हिस्सा हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है. शख्स जैसे ही उस कपड़े को देखता है, उसकी हालत बिल्कुल ही खराब हो जाती है. वह अपना को फेंकते हुए दौड़कर भागने लगता है. (Flying spirit)
आत्मा को देख लड़की की हालत हुई खराब
वीडियो में शख्स के बाद एक लड़की को भी देखा जा सकता है. लड़की पार्क में बैठकर किताब पढ़ती रहती है. जिसके सिर के ऊपर से वह आत्मा जैसी चीज उड़ती है और उस लड़की को छूकर निकलती है. लड़की जैसी ही उस चीज को देखती है, वह बिल्कुल ही डर जाती है. लड़की की हालत ऐसी हो जाती है कि डर के मारे वहीं उलट जाती है. उसके बाद वह फिर उठकर इधर-उधर भागने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सफेद कपड़ा उस लड़की का पीछा करने लगता है. जिसके बाद अलग-अलग दिशाओं में भागने लगती है. (Flying spirit)
यहां देखें वीडियो:
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा लोगों ने इसपर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. (Flying spirit)