Fight Between Girls : आपस में भिडे 'पापा की परिया, दोस्त दर्शक बनकर ले रहे मजे, वीडियो देख हंसी नहीं कर पाएंगे कंट्रोल...
Fight Between Girls: 'Papa's angel', friends are having fun as spectators, will not be able to control laughing watching the video... Fight Between Girls : आपस में भिडे 'पापा की परिया, दोस्त दर्शक बनकर ले रहे मजे, वीडियो देख हंसी नहीं कर पाएंगे कंट्रोल...




Fight Between Girls :
लड़ाई के वीडियो जब कभी इंटरनेट पर आते हैं तो लोग उस पर जमकर चटकारे लेते हैं और ये वीडियो दूसरे क्लिप के मुकाबले ज्यादा तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में जहां दो लड़कियां आपस में लड़ती नजर आ रही है. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वायरल हो रहा वीडियो ‘पापा की परियों’ के बीच का है. जहां क्लास के भीतर दो लड़कियां लड़ी जा रही है और वहीं, उनके दोस्त दर्शक बनकर मजे ले रहे हैं. हालांकि, वीडियो में यह पता नहीं चल पाया है कि लड़ाई किस बात पर हुई है. वीडियो कहां का इस बात की जानकारी तो फिलहाल हमारे पास नहीं है लेकिन लोग इसे जमकर शेयर किए जा रहे हैं.
यहां देखिए लड़ाई का वीडियो