Urfi Javed New Look: Urfi का एक और अतरंगी लुक, अबकी बार शैतान वाले लुक में आई नज़र- देखें विडियो...
Urfi Javed: Another strange look of Urfi, this time she was seen in a devil's look - watch video... Urfi Javed: Urfi का एक और अतरंगी लुक, अबकी बार शैतान वाले लुक में आई नज़र- देखें विडियो...




Urfi Javed:
नया भारत डेस्क : जैसे ही लोगों के सामने उर्फी जावेद का नाम लिया जाता है, वैसे ही लोगों के मन में अतरंगी फैशन सेंस और बोल्ड तस्वीरें आने लगती हैं. अपने बोल्ड लुक और रिवीलिंग अंदाज के चलते उर्फी जावेद लोगों के बीच गॉसिप का विषय बनी रहती हैं. उर्फी जावेद की सोशल मीडिया में पोस्ट इस वीडियो में वह किसी शैतान से कम नजर नहीं आ रही है। मेकअप और look के लिए उन्होंने कुछ ऐसा ही चीजों का इस्तेमाल किया है, जिससे वह एक शैतान गुड़िया बनी हुई दिखाई दी हैं। Urfi ने वीडियो में कैप्शन भी कुछ इसी तरह का डाला है आईए जानते हैं क्या लिखा है उन्होंने. (Urfi Javed)
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा है, “मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालना है।” वीडियो को अगर आप देखेंगे तो आपको यह समझ आ जाएगा की Urfi (Urfi Javed) एक शैतान का रूप लिए हुए नजर आई हैं. उनका मेकअप और ड्रेसिंग दोनों ही किसी शैतानी ताकत की गुड़िया का ही लग रहा है। (Urfi Javed)
मॉडल ने अपने चेहरे को और बॉडी का मेकअप भी कुछ इसी अंदाज में किया है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वह हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई नजर आ रही है। Urfi ने अपनी हेयर स्टाइल को भी कुछ ऐसा ही बनाया है। इस शैतानी लुक के साथ उन्होंने बेहद हॉट ड्रेस भी पहना हैं. (Urfi Javed)
फैन कर रहे मजेदार कमेंट (Urfi Javed)
Urfi के इस look ने सभी को हैरान कर दिया है। कोई urfi को शैतानी ताकत कह रहा है तो कोई उन्हें आफत की गुड़िया का नाम दिया है। कुछ ने उनके इस look की तुलना भूत तक से कर डाली है। इसके पहले भी Urfi ने कई ऐसे अतरंगी फैशन कर लोगों की उत्सुकता को बढ़ाया है। वह आए दिन कुछ नए नए ड्रेस पहन कर पब्लिक प्लेस में नजर आती हैं। वहीं अपने बोल्ड अवतार के कारण आए दिन लोगों की उलाहना भी झेलती हैं, लेकिन उन्हें किसी के कमेंट का कोई फर्क नहीं पड़ता है. (Urfi Javed)