भुट्टा पार्टी में खूब जमा रंग VIDEO: CM-राष्ट्रीय महासचिव ने साथ गाया मशहूर गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'.... जय-वीरू की जोड़ी फिर चर्चाओं में.... ऐसी जुगलबंदी आज तक नहीं देखी होगी.... देखें ‘सॉन्ग पालिटिक्स’ का VIDEO.....




भोपाल। BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया। भुट्टा पार्टी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। हालांकि इस पार्टी में रौनक तब आ गई जब शिवराज सिंह और विजयवर्गीय दोनों महफिल में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर यह गाने लगे। 'खाना पीना साथ है मारना जीना साथ है'। इस भुट्टा पार्टी में यूं तो कई नेता मौजूद थे। लेकिन असली रंग जमा जब शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म शोले का मशहूर गाना गाया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भुट्टा पार्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस दौरान शिवराज सिंह चौहान माइक थामे 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गीत गाते दिखे। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय उनका हाथ अपने हाथ में थामकर इस गीत को गुनगुनाते रहे। जब गीत का पहला अंतरा खत्म हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। वहीं, पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता तालियां बजाने लगे। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की भी चर्चाएं तेज हुई हैं। बुधवार सुबह विजयवर्गीय ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। इसे लेकर उन्होंने कहा कि राज्यपाल और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। कई दिनों से मुलाकात नहीं हुई थी इसलिए वह मिलने आए थे। मुख्यमंत्री बदलने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, शिवराज सिंह चौहान एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। मध्य प्रदेश में वही मुख्यमंत्री रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री होना मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
देखें वीडियो