कभी 36 पैसे थी कीमत: इस कंपनी ने लोगों को बनाया करोड़पति.... 10,000 रुपये का निवेश बना 4 करोड़ रुपये.... क्या आप लगाएंगे दांव?.... निवेशकों को करोड़ों रुपये का फायदा......
Stock Market Stock Return Multibagger Stock company made people millionaires investment 4 crores




...
Stock Market: शेयर बाजार के दिग्गजों की मानें तो सिर्फ शेयर खरीदने बेचने से पैसे नहीं बनते बल्कि धैर्य बनाए रखने से पैसे बनते हैं। गुजरात की ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड कंपनी (Jyoti Resins and Adhesives Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर हैरान कर दिया है। कंपनी के स्टॉक ने करीबन 18 साल में लगभग 4,54,900 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के शेयर 30 अप्रैल 2004 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 36 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे। अब कंपनी के शेयर 1,638.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इस लंबी अवधि में इस स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर्स को 4,54,900 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 10 सालों में कंपनी के शेयर 9.32 रुपये (16 मार्च 2012, बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 1,638.55 रुपये पर पहुंच गए। यानी दस साल में इस शेयर ने करीबन 1,7475.11 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में यह स्टॉक 69 रुपये (18 दिसंबर 2017 का भाव) से बढ़कर 1,638.55 रुपये का हुआ है। इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 2273.91 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक साल पहले 15 मार्च 2021 को इस शेयर की कीमत बीएसई पर 480.10 रुपये थी।
यानी एक साल में कंपनी के शेयरों में 241.29 पर्सेंट का ग्रोथ हुआ है। इस साल 2022 में यह शेयर 46.38 पर्सेंट भागा है। वहीं, महीनेभर में कंपनी के शेयरों में 20.12 पर्सेंट का ग्रोथ रहा। हालांकि, पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह बिकवाली के दबाव में रहा और इसने 1.23 पर्सेंट का नुकसान झेला है। Jyoti Resins & Adhesives Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 18 साल पहले 36 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से 10,000 रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 4.55 करोड़ रुपये होती। वहीं, दस साल पहले अगर किसी निवेशक ने 9.32 रुपये के हिसाब से 10,000 रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 17.58 लाख रुपये होती। पांच साल में 10 हजार का निवेश 2.37 लाख रुपये होता। सालभर में 10 हजार का निवेश 34.12 हजार रुपये होता।