दो दिवसीय अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन का आयोजन 3 जून से बाराडोली में पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//बाराडोली के चिंगरीडीपा में बीते 34 सालों से चली आ रही अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन का आयोजन आगामी 3 और 4 जून को रखा गया है।पहले दिन 3 जून को अपरान्ह 4बजे कलश स्थापना नाम उच्चारण प्रारंभ होगा,दूसरे दिन 4जून को यज्ञ,महाप्रसाद भंडारा,पूर्णाहुति बैठकी के साथ समापन होगा।इस बार प्रमुख आमंत्रित दलों में ओडिशा से मीठापाली महिला रंगीन कीर्तन,अमरकोट महिला रंगीन कीर्तन,अनसुला रंगीन कीर्तन,गबौद रंगीन कीर्तन के साथ ही साथ राधामाधव कीर्तन मंडली बस्ती बाराडोली और आयोजक रंगीन कीर्तन मंडली चिंगरीडीपा बाराडोली प्रतिभाग कर रहें हैं। उक्ताश्य की जानकारी आयोजक मंडल के सदस्य सुंदर लाल डडसेना मधुर ने दी।