झूलेलाल युवा सेवा समिति ने समाज की प्रतिमाओं का किया सम्मान




भीलवाड़ा। पूज्य दादा साहेब झूलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय झूलेलाल कॉलोनी में दादा हेमराज मल साहेब की 40वी वर्षी कार्यक्रम में चेटीचंड महोत्सव2022 के कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, चेटीचंड महोत्सव 2022 में सिंधु संगम यात्रा, शोभा यात्रा, झाकिया व सामाजिक कार्यों में कार्यरत कार्यकताओं का झूलेलाल युवा सेवा समिति के अध्य्क्ष गुलशन कुमार विधानी ने माला पहनाकर कर भगवान झूलेलाल साहेब की तस्वीर दे कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दादा गोविंद राम के आशिर्वाद से पप्पू भगत, सतीश महाराज, बाबू महाराज के भजनों द्वारा कार्यक्रम में श्रोताओं झूम उठे।मंच संचालन राजकुमार खुशलानी ने किया। कार्यक्रम में टेऊँराम भगत, मंघाराम भगत, हेमनदास भोजवानी, हीरालाल गुरनानी, वीरूमल पुरसानी,परमानंद गुरनानी,जयकिशन गुरनानी, हरीश मानवानी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, भगवान दास उतमचंदानी, सुरेश लोंगवानी, तमाकी मल लालवानी, नाका रामसिंगानी, जितेंद्र मोटवानी, मनोहर लालवानी, रमेश चांदवानी, तुलसीदास सखरानी, दीपक ख़ूबवानी, मनोज सामतानी,ओम गुलाबानी, विनोद झुरानी, पंकज आडवाणी, राजकुमार छतवानी, अशोक टहलानी, गोविंद मलकानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।