श्री 108 सतगुरु बाबा श्याम दास साहेब के वार्षिक उत्सव पर सामुहिक जनेऊ संस्कार का हुआ आयोजन



भीलवाड़ा। श्री 108 सतगुरु बाबा श्याम दास साहेब का वार्षिक उत्सव सिंधुनगर स्थित गोविंद धाम दरबार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, दिनांक 10, 11 व 12 दिसम्बर 2021 को श्रद्धा और प्रेम से मनाया जा रहा है। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि श्री 108 सतगुरु बाबा श्याम दास साहेब का वार्षिक उत्सव बड़े है हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, संत, महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है, महंत स्वरूपदास जी अजमेर, महंत हनुमान राम जी पुष्कर, महंत स्वामी दर्शन दास जी गांधीधाम, महंत स्वामी ईश्वर दास जी अजमेर, स्वामी माधव दास जी इंदौर,स्वामी अमर दास जी राजकोट, भगत राजकुमार उल्लासनगर सहित कई जिलों से आए संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। दिनांक 10 दिसंबर को सुबह हवन यज्ञ हुआ उसके पश्चात सत्संग कीर्तन हुआ, शाम को संत महात्माओं द्वारा प्रवचन, भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। आज शनिवार सुबह
(सनातन धर्म अनुसार) सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन हुआ, उसके बाद संत महात्माओं द्वार सत्संग व प्रवचन किया गया, उसके बाद शाम को 5:00 से 6:00 बजे तक (वृन्दावन से आए संतो द्वारा) सत्संग होगा व उसके बाद संतो व उल्हासनगर से आई भजन मण्डली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 12 दिसंबर रविवार को सुबह 9:15 बजे पाठ साहिब का भोग लगाया जाएगा, सुबह 10:00 बजे से सत्संग व भजन होंगे, दोपहर 1:00 बजे संतो का भंडारा होगा उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे आम भंडारे का आयोजन होगा। श्री गोविन्द धाम सेवा मण्डल भीलवाड़ा के कई श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित थे।