बलौदाबाज़ार बिग ब्रेकिंग :8 करोड़ की ठगी…..रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लिए पैसे....वापस करने की बारी आई तो हो गए रफूचक्कर........2515 निवेशकों से 8 करोड़ की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार.....

बलौदाबाज़ार बिग ब्रेकिंग :8 करोड़ की ठगी…..रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लिए पैसे....वापस करने की बारी आई तो हो गए रफूचक्कर........2515 निवेशकों से 8 करोड़ की ठगी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार.....

बलौदाबाजार:- जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा जिले का कमान संभालते ही सर्वप्रथम चिट फंड कंपनीयों से जुडे अपराधो पर विशेष ध्यान देने कड़े निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध के आरोपी को मध्यप्रदेश जेल से गिरफ्तार किया गया ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि सुस्क इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने अलग अलग स्कीमों से ग्राहको को पैसा दुगुना करने का एवं भुखण्ड देने का लुभावना देकर कुल 2515 निवेशकों से कुल आठ करोड़ आठ लाख इनक्यावन हजार चार सौ इनक्यानबे रू जमा करवा लिए और निवेशको को न ही जमा की गई राशि मिली और न ही कोई जमींन जिस पर प्रार्थी देवकुमार साहू ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में सुस्क इंडिया लिमिटेड कंपनी के संचालक कैलाश सिंह लोधी, दिनेश लोधी एवं उसके सहयोगीयों के विरूद्ध अपराध दर्ज कराया गया। विवेचना के दौरान कैलाश सिंह लोधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा एक टीम मध्यप्रदेश उज्जैन भेजा गया जहां प्रकरण के आरोपी दिनेश सैनी पिता नंदकिशोर सैनी को उज्जैन जेल में फार्मल गिरफ्तार किया गया ह। प्रकरण में गरीब जनता द्वारा निवेश की गई राशि को वापस दिलाने के लिए कंपनी के डायरेक्टरों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक धनेश शर्मा एवं प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह राजपूत का योगदान रहा