सोन में शिक्षकों की कमी के कारण लगातार बच्चों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त और सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने जनदर्शन में सीएम विष्णु देव साय से मिलकर बताई थी समस्या मिला दो शिक्षक पुरे गाँव वालों ने प्रदेश के मुखिया का जताया आभार पढ़े पूरी ख़बर

सोन में शिक्षकों की कमी के कारण लगातार बच्चों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त और सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने जनदर्शन में सीएम विष्णु देव साय से मिलकर बताई थी समस्या मिला दो शिक्षक पुरे गाँव वालों ने प्रदेश के मुखिया का जताया आभार पढ़े पूरी ख़बर
सोन में शिक्षकों की कमी के कारण लगातार बच्चों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त और सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने जनदर्शन में सीएम विष्णु देव साय से मिलकर बताई थी समस्या मिला दो शिक्षक पुरे गाँव वालों ने प्रदेश के मुखिया का जताया आभार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोन में विद्यार्थियों को शिक्षक की कमी की वजह से पढ़ाई लिखाई में समस्या हो रही थी कई विषयो की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही थी विद्यार्थियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर सोन स्कूल के शिक्षकों ने समस्या से सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त और सभापति ओमप्रकाश पैकरा को अवगत कराया और जल्द इस समस्या को दूर कराने निवेदन किया था ताकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए दोनों ही जन प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जन दर्शन में सीधे मुलाकात कर स्कूल में हो रही शिक्षकों की कमी के वजह से समस्याओं से रूबरू कराया और सीएम साहब ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए सीएम ऑफिस से ही आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग में शिक्षक की कमी को दूर करने आदेश जारी किया इसका लेटर विगत दिनों बी ओ ऑफिस मस्तूरी में पहुंचा और सोनसरी के स्कूलों में पदस्थ दो सहायक शिक्षक कोटेश कुमार साहू और सहायक शिक्षक धनसाय जांगड़े को सोन में आगामी आदेश तक अटैच किया गया हैं अब बच्चे भी खुश और पालकों की चिंता भी दूर,सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त और सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने सीएम विष्णु देव साय का आभार ब्यक्त किया हैं!