CG: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला.... बेटे को बचाने गया था.... बदमाश बोला- तू होता कौन है और कर दिया जानलेवा हमला.... प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी को चाकू मारने वाला गिरफ्तार.......
Arrested for stabbing an employee of State Congress office went to save son




...
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना टिकरापारा का है। बोरियाखुर्द इलाके में रहने वाले धनंजय मिश्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के कर्मचारी हैं। बोरियाखुर्द क्षेत्र में रहने वाले धनंजय मिश्रा के पुत्र अभिषेक मिश्रा से आरोपी तिलक ठाकुर द्वारा जबरदस्ती पैसे की मांग करने व गालियां देने पर धनंजय मिश्रा द्वारा समझाने पर तिलक ठाकुर द्वारा हत्या करने की नियत से धनंजय मिश्रा को चाकू से मारा गया। जिसमें धनंजय को जांघ के पास चोट आई।
जिस पर थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी तिलक ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तिलक ठाकुर पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 22 साल साकिन मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर है। धनंजय का बेटा अभिषेक मोहल्ले में खेल रहा था, तभी 22 साल का बदमाश तिलक ठाकुर वहां आ गया। उसने अभिषेक से रुपयों की मांग की और गाली गलौज करने लगा। पिता धनंजय को इसकी खबर लगी तो वह बीच-बचाव करने पहुंचे। तैश में आकर तिलक ठाकुर ने कहा कि तू कौन होता है बीच में आने वाला इतना कहते ही तिलक ने अपनी कमर में फंसे चाकू को निकाला और धनंजय पर वार कर दिया। खुद को बचाने के लिए धनंजय हटे और उनकी जांघ पर चाकू जा लगा।