बिग CG न्यूज: पूर्व CS की पत्नी का मोबाइल चोरी.... CCTV में कैद हुई वारदात.... हाईप्रोफाइल लुक में मॉल में घूम रही लड़की ने किया चोरी.... एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही कीमत....

बिग CG न्यूज: पूर्व CS की पत्नी का मोबाइल चोरी.... CCTV में कैद हुई वारदात.... हाईप्रोफाइल लुक में मॉल में घूम रही लड़की ने किया चोरी.... एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही कीमत....

रायपुर। पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल की पत्नी का मोबाइल चोरी हो गया। चोरी की वारदात मॉल में लगे CCTV में कैद हो चुकी है। मामले की शिकायत देवेेंद्र नगर पुलिस थाने में की गई है। चोरी किसी ऐसे-वैसे चोर ने नहीं की है। बल्कि हाईप्रोफाइल लुक में मॉल में घूम रही एक लड़की ने की है। पुलिस इस लड़की की तलाश में है। जिसने प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक पद पर रहे IAS ऑफिसर की पत्नी को अपना शिकार बना दिया। घटना की शिकायत पूर्व CS की सुरक्षा में लगे गार्ड ने की है। 

 

 

 

गार्ड ने बताया कि मैडम के साथ देवेंद्र नगर स्थित सिटी सेंटर मॉल गया था। मैडम कपड़े वगैरह देखने मॉल में बनी ग्लोबस शॉप में गईं। तभी किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। अचानक मैडम का ध्यान गया कि मोबाइल उनके पास नहीं है, तो उन्होंने दुकान के लोगों से संपर्क किया। फिर पुलिस के पास मामला पहुंचा। पूर्व CS की पत्नी जब शॉपिंग के लिए कपड़े देख रहीं थीं तो उनके मोबाइल फोन पर एक युवती नजर गड़ाए पीछा कर रही थीं। 

 

 


शॉपिंग में मशगूल होने पर उनका ध्यान नहीं गया। इसी का फायदा लड़की ने उठा लिया। पूर्व CS की पत्नी को पता ही नहीं लगा कि लड़की ने कब हाथ की सफाई दिखा दी। युवती बड़े ही आराम से मोबाइल को लेकर मॉल में टहलते हुए बाहर निकल गई। वो कुछ दूरी तक पैदल जाती दिखी। पूर्व CS की पत्नी के पास सैमसंग ग्लैक्सी Z Fold 25 G फोन था। बाजार में इसकी कीमत 1 लाख से अधिक है। यह फोन सैमसंग ब्रांड के सबसे महंगे फोन में से एक है।