Ukraine Crisis: यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त.... CM भूपेश की संवेदनशील पहल.... राज्य सरकार ने जारी किए दूरभाष नम्बर.... देखिए डिटेल.......
Chief Minister Compassionate Initiative Nodal officer appointed to help the people of Chhattisgarh




...
रायपुर 22 फरवरी 2022। यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। राज्य सरकार द्वारा सम्पर्क हेतु दूरभाष नम्बर जारी किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में सम्पर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। गणेश मिश्र से दूरभाष नम्बर 01146156000, मोबाइल नम्बर 9997060999 और फैक्स क्रमांक 01146156030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
CMO की तरफ़ से ट्वीट करते हुए कहा गया है की गणेश मिश्र, संपर्क अधिकारी, यूक्रेन से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी होंगे। गणेश मिश्र नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन से कार्यों को संचालित करेंगे। उनसे निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है : दूरभाष: 01146156000 मो. नंबर- 9997060999, फैक्स- 01146156030