पण्डित सौरभ शर्मा ने जिलाध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण




भीलवाडा। महाराणा प्रताप सेवा दल राजस्थान द्वारा भीलवाड़ा में अपनी शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी सदस्यों ने गौ माता को लापसी खिलाई। दल के लक्ष्यों के रूप में गौ माता की सेवा, गरीब बच्चों की सहायता, वृक्षारोपण व प्रदूषण नियंत्रण प्रमुख कार्य रहेंगे। दल की बैठक में पण्डित सौरभ शर्मा ने जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर दल के प्रदेशाध्यक्ष लोकेश दाधीच, प्रेम दाधीच, विपिन दाधीच, कौशल गुप्ता, छत्रपाल सिंह, हितेश कटवाल, दीपक शर्मा, हेमेंद्र सिंह, कमल सैनी, कृष्ण कांत चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।