दुर्लभ घटना VIDEO: छत्तीसगढ़, MP से गुजरात तक आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी.... आसमान में दिखा रहस्यमयी आग का गोला.... लोगों ने भयावह आवाज सुनी... उल्कापिंड या चीनी सैटेलाइट?.... पड़ोसी देश का मिसाइल समझ डरे लोग.... वैज्ञानिकों ने बताई सच्चाई.... देखें VIDEO में अद्भुत नज़ारा......
Chhattisgarh Meteorite Chinese Satellite Mysterious light seen sky MP Gujarat people shocked




Chhattisgarh viral news
रायपुर। राज्य के कई जिलों और अन्य प्रदेशों में रात आकाश में नजर आई तेज रोशनी के साथ जलती हुई रहस्यमयी चीज कौतूहल का विषय बनी रही. हर कोई इसे उल्का पिंड बताते वीडियो बना अपने आसपास ही गिरने का दावा करता रहा. देर रात तक लोग इसके बारे में जानकारी लेने में जुटे रहे. दूसरे दिन भी यह चर्चा का विषय बना रहा. लोग जिसे उल्का पिंड बता रहे हैं उसे वैज्ञानिकों ने सेटेलाइट का एक टुकड़ा होेने का दावा किया है. अलग अलग हिस्से में आकाश में जलती हुई रोशनी देखी गई थी. Chhattisgarh Meteorite Chinese Satellite
सुबह तक स्पष्ट हो गया कि आसमान में दिखाई देने वाली रहस्यमयी चीज उल्का पिंड नहीं बल्कि सेटेलाइट का एक हिस्सा है. खगोलविदों के अनुसार जब इसने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया तो इसमें आग लग गई. और वह जलते हुए तेजी से पृथ्वी की ओर आने लगी. सेटेलाइट का एक हिस्सा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सिंहदेव तहसील के लादबोरी गांव में गिरा है, जिसके हिस्से को अधिकारियों की एक विशेष टीम द्वारा एकत्रित किया जा रहा है. Chhattisgarh Meteorite Chinese Satellite
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में देर शाम लोगों को एक अजीब सी रोशनी दिखाई दी. आसमान में इस तरह का आग का गोला देख हर कोई हैरान रह गया. आसमान में होने वाली इस अजब-गजब घटना का वीडियो भी लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक अजीब सा आग का गोला तेजी से आसमान से जमीन की ओर आता हुआ नजर आ रहा है. Chhattisgarh Meteorite Chinese Satellite
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आग का गोला आसमान को चीरते हुए कैसे धरती की ओर बढ़ रहा है. आसमान में होने वाली इस घटना को देखकर मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके के लोग थोड़ा परेशान हो गए. लोगों को डर था कि कहीं ये आग का गोला उनके घरों पर न गिर जाए और सब कुछ तबाह हो जाए.Chhattisgarh Meteorite Chinese Satellite