CG VIDEO : CAF जवान ने “खराब खाने” की पोल खोलते वीडियो किया वायरल…. “मछली दिये हैं तीन पीस…और उसके तरी को देखो पानी पानी…ऐसा खिलाते हैं”…क्या मेस कमांडर घर में ऐसा खाना खाते हैं…DGP ने दिया CAF के IG को तत्काल कार्रवाई के निर्देश, देखें वीडियो……




डेस्क : सोशल मीडिया में 11वीं बटालियन के जवान द्वारा भोजन की गुणवत्ता में शिकायत परडीजीपी श्री अशोक जुनेजा ने सीएएफ के आईजी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर 11वीं बटालियन के कमांडेंट को घटना की वास्तिवकता और जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में पदस्थ CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान ने इस पर सवाल उठाए हैं। जवान का आरोप है कि खाने में मछली के तीन पीस के साथ दी गई सब्जी में सिर्फ पानी है। उसमें रंग मिलाया गया है। साथ ही उसने सवाल भी किया है कि क्या मेस कमांडर अपने घर में ऐसा ही खाना खाते हैं। जवान का यह वीडियो वायरल हो गया है। वहीं अफसर इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक जवान का भोजन दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान बता रहा है कि वह CAF की 11वीं बटालियन सी कंपनी में है। वीडियो की शुरुआत में ही जवान कह रहा है कि 'आज बड़ा खाना बना है। मछली दिए हैं तीन पीस। इसकी तरी (सब्जी) को देखो, यह दिए हैं पानी। ऐसा बनता है कंपनी का खाना। क्या मेस कमांडर अपने घर में ऐसा खाना खाता है। या उसके घर में ऐसा ही खाना खिलाते हैं।'
अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
जवान वीडियो में आगे कहता है, 'यहां के अधिकारी लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। मैं कई बार शिकायत कर चुका हूं। सर, ऐसा खाना बनता है क्या? जैसा घर में बनता है, वैसा खिलाओ। इस खाने में गरम पानी के सिवा कुछ नहीं है। कलर डाल दिए हैं, पानी लेकर आ गए हैं। जानवर हैं क्या, देश सेवा कर रहे हैं। यहां सब मिलीभगत कर रहे हैं। घर छोड़कर, परिवार छोड़कर यहां नौकरी करने आए हैं। कटिंग भेज रहे हैं 74 रुपए-75 रुपए।'
वीडियो में जवान बता रहा है कि वह हवलदार है, लेकिन बाकी जवानों के साथ ऐसा नहीं करता है। जवान कहता है, 'यह कौन से तरीके से खिला रहे हैं। मैं भी एक हवलदार हूं, लेकिन ऐसे नहीं खिलाता हूं। जवान के हित में काम करता हूं। यह सब गलत है। मैं तो बोलूंगा और लड़ूंगा। इसके खिलाफ मैं कहीं भी बोलने के लिए तैयार हूं। जो भी करना है, अधिकरी कर लें। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़।'