CG- कटने से दो की मौत BIG NEWS: सुरक्षा गार्डों की चोरी रोकने के लिए लगी थी ड्यूटी.... अफसरों को सेल्फी भेजने के दौरान चपेट में आने की आशंका.... ट्रेन से कटकर सुरक्षा गार्डों की मौत....




...
रायगढ़। ट्रेन की चपेट में आकर कटने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही रेल ट्रैक की पेट्रोलिंग का काम करते थे। रेल पटरी पर कटने से हुई मौत की यह इस क्षेत्र की पहली घटना है। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत कंचनपुर के पास घटना हुई। रात ट्रेन से कटकर दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। दोनों की ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर चोरी रोकने के लिए लगी थी। सुबह दोनों के शव ट्रैक पर ही 50 मीटर की दूरी पर बिखरे हुए मिले। सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अफसरों को सेल्फी भेजनी होती है।
आशंका है कि उसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। खरसिया से धरमजयगढ़ के बीच नया रेलवे ट्रैक बना है। यहां से कोयला लोड कर ट्रेन गुजरती है। अफसरों को ट्रैक से लोहा और अन्य सामान के चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी।
इस पर कंचनपुर रेलवे स्टेशन के पास पंडरीपानी, धरमजयगढ़ निवासी संजय राठिया (19) और सरगुजा के रघुनाथपुर निवासी करम यादव (18) की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान खंभे के पास खड़े होकर सेल्फी अफसरों को भेजनी होती है।
सुरक्षाकर्मी संजय और करम के शव सुबह करीब 10 बजे टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। ट्रैक पर शव पड़े देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों की पहचान हो सकी। पहले आशंका जताई गई थी कि दोनों ट्रेन से गिरकर मरे हैं या फिर हत्या कर किसी ने फेंका है। पुलिस को अंदेशा है कि रात करीब 11 से 3 बजे के बीच दोनों की मौत हादसे में हुई है।