CG पोस्टिंग ब्रेकिंग: वन विभाग ने जारी किया आदेश… वन विभाग के अधिकारियो को मिली नयी पोस्टिंग...… जानिए किन्हें कहा की जिम्मेदारी… देखिए पूरी लिस्ट




रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों का पदस्थापना की आदेश जारी हुआ है। ये आदेश नवा रायपुर से जारी हुआ है। जारी आदेश के अनुसार, आलोक कुमार बाजपेयी को मंडल प्रबंधक मंडल प्रबंधक भोगिक वृक्षारोपण मंडल कोरबा तो दिनेश कुमार पटेल को मंडल प्रबंधक, बारनवापारा परियोजना मंडल रायपुर, वहीं शशि कुमार को मंडल प्रबंधक, सरगुजा परियोजना मंडल, अंबिकापुर में पदस्थान दिया गया है।
देखे पूरी सूची…