CG- 'आज तू पिलाएगा' करके बेदम मारपीट: टहल रहे दोस्त से बोला, 'आज शराब तू पिलाएगा'.... इंकार किया तो कड़े से मारकर सिर फोड़ा.... शराब के लिए दोस्त बन गया दुश्मन.... दोस्त की जबरदस्त पिटाई कर बदमाश फरार.....

CG- 'आज तू पिलाएगा' करके बेदम मारपीट: टहल रहे दोस्त से बोला, 'आज शराब तू पिलाएगा'.... इंकार किया तो कड़े से मारकर सिर फोड़ा.... शराब के लिए दोस्त बन गया दुश्मन.... दोस्त की जबरदस्त पिटाई कर बदमाश फरार.....

 

रायपुर 12 अक्टूबर 2021। राजधानी रायपुर के उरला थाने इलाके में दो दोस्त एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। शराब के नशे की लत ने दो दोस्तों को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया। अपने ही दोस्त की पिटाई के बाद बदमाश फरार हो गया है। मामले में उरला थाने की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। थाने की जांच टीम इस मामले में उसकी तलाश कर रही है। शिकायत राजेंद्र साहू नाम के युवक ने की है। पेशे से टाइल्स फिटिंग का काम करने वाले राजेंद्र ने बताया कि रविवार की रात वह अपने घर के पास से खाना खाने के बाद टहल रहा था। तभी उस समय उसका दोस्त वैभव शर्मा आ गया। वैभव ने कहा कि आज शराब तू पिलाएगा। ये सुनकर राजेंद्र ने इंकार कर दिया। 

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई राजेंद्र ने वैभव शर्मा को शराब पिलाने से मना कर दिया तो राजेंद्र ने रुपए देने की मांग की। इस पर भी मना करने पर वैभव ने गाली-गलौज शुरू कर दी। वैभव शर्मा ने अपने कड़े से राजेंद्र के चेहरे पर वार किया। उसके सिर पर भी चोटें आई हैं। मारपीट का एक और मामला खमतराई थाने पहुंचा। पेशे से मजदूर ईश्वर निषाद ने पुलिस को बताया कि वो और उसका एक साथी अर्जुन, धरम धीवर नाम के ठेकेदार के अंडर काम करते हैं। अर्जुन ने ईश्वर पर आरोप लगाया कि उसके हिस्से की मजदूरी ईश्वर ने धरम से लेकर खुद रख ली। रुपए लौटाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।