VIDEO एक चोर जो चुराता है गाड़ियों के कवर: गाड़ियों के कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल.... पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम.... देखें VIDEO.....

VIDEO एक चोर जो चुराता है गाड़ियों के कवर: गाड़ियों के कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल.... पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम.... देखें VIDEO.....

डेस्क। एक चोर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे कार नहीं बल्कि उसका कवर चुराने का शोक है। चोर ने इस चोरी के साथ अब लोगों की नाक में दम कर दिया है। इस चोर की एक गाड़ी से कवर उड़ाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चोर की पहचान करने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान एक कार मालिक ने किया है। कार मालिक ने तो चोर को पहचान करने पर 500 रुपयों का इनाम भी रख दिया है। 

 

 

इस चोर की वायरल वीडियो यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ी क्षेत्र के पास मदीना कॉलोनी की बताई जा रही है। वीडियो में एक युवक कार के कवर चुराता नजर आ रहा है। सुबह करीब 4 बजे घटना को अंजाम दे रहे आरोपी युवक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार मालिक ने कवर चोरी करने वाले इस चोर की सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

 

 

इस कवर चोर की पहचान करने वाले को कार मालिक ने 500 रुपये का इनाम देने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो 1 अगस्त की है। मेरठ के लिसाड़ी क्षेत्र में अब इस कवर चोर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक कार मालिक ने पुलिस में भी इस बात की शिकायत दी है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। गाड़ियों के कवर चुराने वाले अनोखे चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। 

 


देखें वीडियो