CG ब्रेकिंग: संडे को भी खुलेंगे स्कूल.... 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए लगेंगे स्पेशल क्लास.... पुराने टॉपर्स भी करेंगे डाउट क्लीयर.... बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए लगाये जायेगें स्पेशल क्लास.... बोर्ड एग्जाम के लिए ये तैयारी भी......
Schools will also open on Sundays Doubts of students will be cleared This preparation for board exam also




...
रायपुर 16 फरवरी 2022। छात्रों के लिए राजधानी रायपुर में अब रविवार को भी स्कूल खोले जायेगें। रविवार को लगने वाले क्लास में 10वी-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की स्पेशल क्लास लेकर परीक्षा की तैयारी करवायेगें, इसके लिए डीईओं ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिया है। 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षाए शुरू होने जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने के मद्देनजर राजधानी में रविवार को भी स्कूल लगाने के निर्णय लिए गए हैं। इस सम्बंध में डीईओ एएन बंजारा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी स्कूल में शुरू हो चुकी है। सोमवार को करीब डेढ़ महीने बाद स्कूलों को खोला गया तो 50 प्रतिशत बच्चे ही पहुंचे। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने प्रिंसिपल्स की बैठक ली। अब तय किया गया है कि परीक्षा तक संडे को भी क्लासेस लगेंगी। ये स्पेशल क्लासेस होंगी। सभी विषयों के टीचर स्कूल पहुंचेंगे और परीक्षा की तैयारी करवाएंगे।
संडे क्लासेस को लेकर रायपुर के सबसे बड़े सरकारी जेएन पांडे स्कूल के प्रिंसिपल एम आर सावंत ने बताया, 'हमने इसके लिए कुछ खास तैयारियां कर रखी हैं। बोर्ड परीक्षा की वजह से स्टूडेंट्स का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है, सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीचर और स्टूडेंट्स इस ग्रुप में अपने सिलेबस से जुड़े सवाल करते हैं। क्लास में भी अब रिवीजन कराते हुए एग्जाम की प्रैक्टिस करवाई जा रही है।'
प्रिंसिपल एमआर सावंत ने बताया कि साल 2018-19 के टॉपर बच्चों को हमने नए स्टूडेंट्स से जोड़ा है। वो भी एग्जाम के पैटर्न बच्चों को बता रहे हैं। आंसर लिखने का तरीका और टाइम मैनेजमेंट के बारे बता रहे हैं। इसके अलावा टीचर वीडियो बना रहे हैं, हम ऐसे सवालों को हल करते हुए समझा रहे हैं, जो परीक्षा में आ सकते हैं। ये वीडियो वॉट्सऐप के जरिए स्टूडेंट्स को भेजे जा रहे हैं।