CG - छात्र वंश परिवार का होली मिलन व नवमतदाता परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न...




छात्र वंश परिवार का होली मिलन व नवमतदाता परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र मंच परिवार द्वारा 3 अप्रैल महाजन बाड़ी स्टेशनपारा राजनंदगांव में होली मिलन व नव मतदाता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र मंच के पदाधिकारी हुआ मार्गदर्शन समिति सम्मिलित हुए।
प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया कि आज होली मिलन हुआ ना मतदाता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस आयोजन का उपदेश मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका जिसमें संचित रूप से चर्चा किया गया साथ ही साथ नव मतदाताओं को जानकारी दिया गया कि आप अपना मत राष्ट्रीय हित में दें।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में 22 जनवरी 2025 को संगठन द्वारा 1000 यूनिट विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी के लिए संगठन निरंतर कार्य कर।
आज होली मिलन के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा किया जैसे सनातन धर्म राष्ट्रीय हित मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका साथ ही साथ युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।
आज इस होली मिलन हुआ ना मतदाता परिचय सम्मेलन में छात्र युवा मंच परिवार के सभी प्रदेश संयोजक नागेश यदु , प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जघेल , प्रदेश महामंत्री कृष्णकांत साहू, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश प्रमुख लोकेश बारापात्रे, प्रदेश महामंत्री भगवात वर्मा, हेमा साहू, ढालेश्वरी साहू, दुष्यंत कुमार, मनीष कुमार साहू, रोहित वर्मा और सभी सदस्य उपस्थित थे।