CG - शासकीय माध्यमिक शाला तराईबेडा में विधार्थियों के द्वारा साक्षरता से जोड़ने के लिए साक्षरता रैली निकाली गई...

CG - शासकीय माध्यमिक शाला तराईबेडा में विधार्थियों के द्वारा साक्षरता से जोड़ने के लिए साक्षरता रैली निकाली गई...
CG - शासकीय माध्यमिक शाला तराईबेडा में विधार्थियों के द्वारा साक्षरता से जोड़ने के लिए साक्षरता रैली निकाली गई...

शासकीय माध्यमिक शाला तराईबेडा में विधार्थियों के द्वारा साक्षरता से जोड़ने के लिए साक्षरता रैली निकाली गई 

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा स्थित शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला में 2 सितम्बर सोमवार को स्कूल प्रांगण में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई जिसमें उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15  वर्ष या उससे अधिक वर्ष के गैर साक्षर लोग जिन्होंने स्कूली शिक्षा नही ली है उन्हे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (उल्लास) एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका मकसद 15 साल और उससे ज़्यादा उम्र के उन लोगों को साक्षर बनाना है जिन्हें स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाई. इस योजना के तहत, 2022-2027 के बीच पूरे देश में 5 करोड़ गैर-साक्षर लोगों को साक्षर बनाया जाएगा।

इस योजना की कुछ खास बातें :-
 
यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफ़ारिशों पर आधारित है. इस योजना का मकसद केवल साक्षरता और संख्यात्मकता ही नहीं, बल्कि 21वीं सदी के नागरिकों के लिए ज़रूरी दूसरे कौशल भी सिखाना है. इस योजना के तहत, शिक्षार्थियों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वाणिज्यिक कौशल, स्वास्थ्य देखभाल, बाल देखभाल, और शिक्षा जैसे कौशल सिखाए जाते हैं।

इस योजना के तहत, शिक्षार्थियों को व्यावसायिक कौशल भी सिखाया जाता है, ताकि वे स्थानीय स्तर पर रोज़गार पा सकें. इस योजना के तहत, शिक्षार्थियों को बुनियादी शिक्षा भी दी जाती है. इस योजना के तहत, शिक्षार्थियों को सतत शिक्षा भी दी जाती है।

इस योजना का नारा है, 'जन जन साक्षर'. इस अभियान को सफल बनाने में संस्था प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, अघनसिंह मांडवी, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम , रूपसिंह मरकाम एवं ग्राम के सियानगण एवं विधार्थियों मौजूद रहे।