मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास के तहत पंडरिया विधानसभा के ग्राम करपी कला से अमलडीहा तक 3.20कि.मी.के लिए 336.19लाख रूपये कि स्वीकृति। ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय जनप्रति निधियों ने राज्य सरकार व विधायक के प्रति जताया आभार, ग्रामीणों मे ख़ुशी कि लहर।




कवर्धा/ पंडरिया/क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा के प्रयास से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र मे पहुंच विहीन गाँव मे पक्का पहुंच मार्ग के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम करपीकला से अमलडीहा तक 3.20कि.मी.कि लागत 336.19लाख रूपये कि स्वीकृति दी गई है। इस मार्ग के बन जाने से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुविधा होंगी. ग्राम भरेवापारा से दुल्लापुर बाजार बच्चे पढ़ने के लिए जाते है जिसकी दुरी 5कि. मी. है।लेकिन बरसात के दिनों मे सड़क नहीं होने कि वजह से स्कूली बच्चों को घूमकर 15 कि.मी कि दुरी तय करना पड़ता है। इस मार्ग के बन जाने से लोगो को आने जाने में सुविधा होंगी।
ग्राम करपीकला से अमलडीहा के सड़क निर्माण हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन मे सुविधा होगी । वर्तमान स्थिति मे गांव के लोगो को ब्लॉक मुख्यालय जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव भरेवापारा से ब्लॉक मुख्यालय प्रतिदिन सैकड़ो लोग काम के सिलसिले से जाते है लेकिन ज़ब बरसात होती है तो गाड़ी का चलना मुश्किल हो जाता है और काम के सिलसिले से लोग जा नहीं पाते है।
ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सडक निर्माण के लिए विधायक भावना बोहरा से गुहार लगाई थी। इस अवसर ग्रामीणों ने बताया कि विधायक भावना बोहरा के प्रयास से व राज्य शासन के सुकृति से लम्बे अरसे बाद हमारे गांव कि सड़क का निर्माण होगा।सड़क के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों का आवागमन में सुविधा होंगी। गौरतलब है कि आजादी के बाद से आज तक उक्त कच्ची सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया था। इससे आने जाने में काफी परेशानिया हो रही थी अब इस मार्ग के बन जाने से लोगो को सुविधा मिलेगी।
विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किये था। इन लोगो का एक ही मांग था कि ज़ब तक रोड निर्माण के लिए राशि कि घोषणा नहीं हो जाती तब तक हम ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे मतदान के समय जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर मतदान कार्य प्रारम्भ कराया गया था।पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी होती थी। सड़क निर्माण हो जाने से हजारों ग्रामीणों को आवागमन मे सुविधा होंगी।इस अवसर पर सरपंच चन्द्रिका विश्राम चंद्राकर सहित ग्राम वासीयों ने बीजेपी सरकार व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।