मस्तूरी स्थित एक मात्र केवट समाज सामाजिक भवन के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर समाज के जनप्रतिनिधियों ने मस्तूरी तहसीलदार को सौपा ज्ञापन पढ़े पूरी खबर




मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी बाजार सेड के पिछे में केवट समाज सेवा समिति का सांसद मंच से सास्कृतिक भवन का निर्माण किया गया है जिसमें लगातार सामाजिक स्तर पर बैठक एवं सामाजिक गतिविधियो की कार्यवाही
की जाती है जिसके सामने में आवागमन हेतू रास्ता स्थित है जिस पर मौजा मस्तूरी के निवासी नारायण श्रीवास उर्फ कोंदा पिता हरप्रसाद श्रीवास जाति नाई के द्वारा 10x10 फीट की टीन का सेड तैयार कर दुकान का निर्माण कर रास्ता को अवरूद्ध कर दिया है जिससे सांस्कृतिक भवन में आने जाने तथा सामाजिक कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा है कई बार मौखिक सूचना एवं निवेदन करने के बावजूद भी मनमानी कर रहा है तथा अप्रिय शब्दो का इस्तेमाल कर रहा है जिसमे तहसीलदार मस्तूरी मनोज खांडे से उचित कार्यवाही करने तथा आम निस्तार हेतू रास्ता की सुविधा दिलवाने ज्ञापन दिया गया है मालूम हो कि केवट समाज का एकमात्र सामाजिक भवन जहां से केवट समाज के सारे सामाजिक गतिविधियां संचालित होती है इस अवसर पर अध्यक्ष धनेश कुमार केवट,सचिव व कोनी सरपंच मनी राम कैवर्त,कोषाध्यक्ष राकेश कैवर्त वेदराम केवट,धनशाय केवट,भाउ राम केवट,हेमेंद्र केवट,धनेश्वर केवट,अरुण कुमार केवट,आदि सामाजिक जनप्रतिनिधि व सदस्यों की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया