CG: गुपचुप ठेला के बाद अब किराना दुकान की आड़ में हो रहा था ये धंधा, दुकान संचालक रंगे हाथों पकड़ाया....
Crime News this business was being done under the guise of a grocery shop, the shop operator was caught red handed




Crime News
खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई: अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शेखर जंघेल के किराना दुकान में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी शेखर जंघेल उम्र 53 साल साकिन कोटरा थाना छुईखदान के कब्जे से 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1000 रूपये, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल सेट रेडमी कंपनी पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। छुईखदान थाना क्षेत्र का मामला है। इससे पहले जशपुर में कुनकुरी पुलिस ने गुपचुप ठेला के माध्यम से नशीली टेबलेट का बिक्री करते दिवाकर ताम्रकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।
एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर ASP नेहा पाण्डे, SDOP खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में ग्राम कोटरा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने की मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शेखर जंघेल के किराना दुकान में रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1000 रूपये, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल सेट रेडमी कंपनी पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी शेखर जंघेल पिता अर्जुन जंघेल उम्र 53 साल साकिन कोटरा थाना छुईखदान के विरूध्द अपराध धारा का साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 270/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपी शेखर जंघेल को न्यायालय में पेश किया गया।