CG - होली पर टूटा रिकॉर्ड, मदिरा प्रेमियों ने एक दिन में ही गटक लिया इतने करोड़ की शराब.....
होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों जमकर जाम छलकाया है। तीन दिनों में 43 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है।




रायपर। होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों जमकर जाम छलकाया है। तीन दिनों में 43 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, होलिका दहन के दिन एक ही दिन में 19 करोड़ रुपए की शराब बिकी है।