CG- प्रेमिका का न्यूड VIDEO वायरल: प्रेमी ने कहा 'मैं तुमसे प्यार करता हूं इसलिए, तुम निर्वस्त्र होकर वीडियो भेजो'... लड़की ने अपने पापा के मोबाइल से बनाया न्यूड VIDEO... न्यूड वीडियो को प्रेमी ने कर दिया वायरल... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Boyfriend viral nude video of girlfriend बालोद। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का न्यूड वीडियो वायरल कर दिया। छत्तीसगढ़ के बालोद के थाना रनचिरई क्षेत्र में युवती को प्रेम का झांसा देकर प्रेमी न्यूड विडियो बनाने के लिए मजबूर किया। शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका का न्यूड वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद है।




Chhattisgarh Boyfriend viral nude video of girlfriend
बालोद। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का न्यूड वीडियो वायरल कर दिया। छत्तीसगढ़ के बालोद के थाना रनचिरई क्षेत्र में युवती को प्रेम का झांसा देकर प्रेमी न्यूड विडियो बनाने के लिए मजबूर किया। शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका का न्यूड वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद है।
आरोपी टिकेश्वर टंडन उम्र 25 साल ने पीड़िता को मै तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा तुम अपना न्युड विडियो बनाकर मेरे पास भेजो मै अपने पास रखुंगा किसी को नही दिखाउंगा न ही भेजूंगा कहकर प्रार्थीया को विश्वास मे लेकर प्रार्थीया के द्वारा अपने पापा के मोबाइल नंबर से न्यूड विडियो बनाकर आरोपी टिकेश्वर के मोबाइल नंबर पर वॉट्सअप मे भेजी थी। जिसे आरोपी ने वॉट्सअप के माध्यम से वायरल कर दिया।
रिपोर्ट पर अपराध क्र.-77/2022 धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आई.टी. एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण के विवेचना पर से आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।