CG Employees News: देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों से मुख्यमंत्री भूपेश नाराज, CM ने कर्मचारियों को लेकर कहा- समय पर ना पहुंचने की शिकायत आ रही है, संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण करें और सख्ती बरतें....
Chhattisgarh Employees News, CM Bhupesh Baghel angry with late arrival Employees, There are complaints about employees not reaching on time, The Divisional Commissioner should inspect it and take strict action रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिनों तक कलेक्टर कॉन्फ्रेंस ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की कर्मचारियो के समय पर ना पहुंचने की शिकायत आ रही है। संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण करें और सख्ती बरतें। दूसरे राज्यों से धान की आवक नहीं होनी चाहिए। धान की कटाई शुरू होगी। पैरा दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। जाति प्रमाण पत्र समय पर बनाना सुनिश्चित करें।




Chhattisgarh Employees News, CM Bhupesh Baghel angry with late arrival Employees, There are complaints about employees not reaching on time, The Divisional Commissioner should inspect it and take strict action
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिनों तक कलेक्टर कॉन्फ्रेंस ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की कर्मचारियो के समय पर ना पहुंचने की शिकायत आ रही है। संभाग आयुक्त इसका निरीक्षण करें और सख्ती बरतें। दूसरे राज्यों से धान की आवक नहीं होनी चाहिए। धान की कटाई शुरू होगी। पैरा दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। जाति प्रमाण पत्र समय पर बनाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की गौठान के रख रखाव पर विशेष ध्यान देना है। एनएच के किनारे आवारा पशु बैठे रहते हैं, इसे ओर विशेष ध्यान दें। स्वामी आत्मानंद स्कूल की भर्ती को पूरा करें और शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। लाटरी सिस्टम का सख्ती से पालन करे। राजीव युवा मितान क्लब से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्कता है, जहां पर्यटन की संभावना है वहां मितान क्लब के युवाओं को प्रशिक्षण दें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की सड़क के लिए राशि उपलब्ध है, तीन महीने के भीतर सड़कें ठीक हो जानी चाहिए। नरवा योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कीजिए, कुछ क्षेत्रों में इसका बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत थाने स्तर पर, जनपद पंचायत, पटवारी और सीएसईबी में निचले स्तर पर आ रही हैं, इन पर नियंत्रण कर कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम जनता के काम समय पर पूर्ण हों।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की आज दुनिया में मंदी का असर है, ऐसे समय में छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया को नई राह दिखा सकता है , इसमें गौठान, रीपा, गोधन न्याय योजना का महत्वपूर्ण योगदान होगा।