CG जॉब अलर्ट :नौकरी पाने का सुनहरा मौका...CG के 8 वीं से स्नातकोत्तर पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प...इतनी मिलेगी सैलरी...देखिए डिटेल...
जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 13 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। Chhattisgarh Job news :Golden opportunity to get a job...Placement camp for youth from 8th to post graduate of Chhattisgarh balodabazar




Chhattisgarh Job news :Golden opportunity to get a job...Placement camp for youth from 8th to post graduate of Chhattisgarh balodabazar
बलौदाबाजार,11 जुलाई 2022/ जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 13 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक अलर्ट सेक्युरिटी गार्ड प्रा.लि. रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 5 पद,योग्यता स्नातकोत्तर, सेक्युरिटी गार्ड के 25 पद, अभिकर्ता के 10 योग्यता आठवी पास, उम्र 18 से 50 वर्ष, वेतन 7 हजार रूपये से 12 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र संम्पूर्ण छत्तीसगढ़ होगा। किरन एग्रीकल्चर बलौदाबाजार द्वारा सेल्समेन के 6 पद, योग्यता बारहवी पास, एकाउन्टेंट के 2 पद, योग्यता बी.कॉम, कम्प्युटर पास, ब्रांच मैनेजर के 2 पद योग्यता स्नातक। उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार रूपये से 15 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा।
कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-299443 से सम्पर्क कर सकते है।(Chhattisgarh Job news :Golden opportunity to get a job...Placement camp for youth from 8th to post graduate of Chhattisgarh balodabazar )