CG JOB NEWS : बेरोजगारों के लिए मौका,जिला कोर्ट में इन पदों पर होगी भर्तियां,देखें डिटेल…

जिला स्थापना के अंतर्गत सामान्य स्थापना के रिक्त स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा)सहायक ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3(संविदा),भृत्य/दफ्तरी कम फर्राश, भृत्य (संविदा), आकस्मिक निधि कलेक्टर दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों एवं वाहन चालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 24 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

CG JOB NEWS : बेरोजगारों के लिए मौका,जिला कोर्ट में इन पदों पर होगी भर्तियां,देखें डिटेल…
CG JOB NEWS : बेरोजगारों के लिए मौका,जिला कोर्ट में इन पदों पर होगी भर्तियां,देखें डिटेल…

CG JOB NEWS: Opportunity for unemployed, recruitment will be done on these posts in District Court

रायगढ़,18 जून 2023। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ न्यायिक जिला स्थापना के अंतर्गत सामान्य स्थापना के रिक्त स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा)सहायक ग्रेड-3, सहायक ग्रेड-3(संविदा),भृत्य/दफ्तरी कम फर्राश, भृत्य (संविदा), आकस्मिक निधि कलेक्टर दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों एवं वाहन चालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 24 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।


इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा भेज सकते है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ की वेबसाईट https://disticts.ecourts.gov.in/raigarh से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारूप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किए जायेंगे।