UPPSC PCS : बड़ी खबर! स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर निकली है भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया चालू...

UPPSC PCS: Big news! Recruitment has come out for 300 posts of Staff Nurse Ayurveda, application process starts from today... UPPSC PCS : बड़ी खबर! स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर निकली है भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया चालू...

UPPSC PCS : बड़ी खबर! स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर निकली है भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया चालू...
UPPSC PCS : बड़ी खबर! स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर निकली है भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया चालू...

UPPSC PCS :

 

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग महिला के 252 व पुरुष वर्ग के 48 पदों पर चयन करने जा रहा है। न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि चार अक्तूबर है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट www. uppsc. nic. in पर विज्ञापन देखने के बाद और अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन। (UPPSC PCS)

82 पदों पर अभी है भर्ती का इंतजार

आयोग ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में अन्य भर्तियों के विज्ञापन की सूचना दी थी जो अभी शुरू नहीं हो सकी है। आयुष (होम्योपैथी) विभाग में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 और होम्योपैथिक प्रोफेसर (विभिन्न विषय) के 27 पदों पर आवेदन शुरू नहीं हो सके हैं। राज्य नियोजन संस्थान के प्रशिक्षण प्रभाग में उप निदेशक के एक पद पर भर्ती के भी विज्ञापन का इंतजार है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-एकल अवसरीय पंजीकरण) कराते हुए ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, ताकि ऑनलाइन आवेदन से वंचित न हों।रे। (UPPSC PCS)