Eklavya Model Residential School : बड़ी खबर! टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, यहाँ 4062 पदों पर होगी भर्ती, जाने सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया...

Eklavya Model Residential School : Big news! Recruitment for teaching and non-teaching posts, there will be recruitment on 4062 posts, know the selection process and application process… Eklavya Model Residential School : बड़ी खबर! टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, यहाँ 4062 पदों पर होगी भर्ती, जाने सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया...

Eklavya Model Residential School : बड़ी खबर! टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, यहाँ 4062 पदों पर होगी भर्ती, जाने सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया...
Eklavya Model Residential School : बड़ी खबर! टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती, यहाँ 4062 पदों पर होगी भर्ती, जाने सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया...

Eklavya Model Residential School :

 

नया भारत डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती  निकाली है। इसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। (Eklavya Model Residential School)

क्या है सैलरी

देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली वैकेंसी में सलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

पदों सिलेक्शन प्रोसेस

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण 

प्रिंसिपल – 303 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 2266 पद
एकाउंटेंट – 361 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 759 पद
लैब अटेंडेंट – 373 पद

क्या है योग्यता

प्रिंसिपल

303 पदों पर प्रिंसिपल की भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए योग्यता मास्टर डिग्री, बीएड, बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के तौर पर कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा अधिकतम 50 साल रखी गई है। (Eklavya Model Residential School)

पीजीटी

पीजीटी के 2266 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है। इनकी आयु सीमा 40 साल रखी गई है।

अकाउंटेंट

अकाउंटेंट के 361 पदों के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स की डिग्री होना चाहिए। अधिकतम आयु 30 साल रखी गई है।

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 पदों पर यह भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है। (Eklavya Model Residential School)

लैब अटेंडेंट

लैब अटेंडेंट के 373 पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास की मार्कशीट और लैब टेक्निशियन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या 12वीं साइंस सब्जेट के साथ पास होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है। (Eklavya Model Residential School)

क्या सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के तहत पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा। (Eklavya Model Residential School)

क्या आवेदन फीस

भर्ती प्रक्रिया में प्रिंसिपल के पद पर आवेदन के लिए 2000 रुपए फीस देना होगी। जबकि पीजीटी के पद के लिए लिए 1500 रुपए फीस देना होगी। इसी तरह नान टीचिंग स्टाफ के लिए पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए फीस देना होगी। (Eklavya Model Residential School)

क्या है आवेदन का तरीका 

ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
सभी जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन फार्म एक प्रिंट लेकर रखें।