CG JOB : 96 पदों पर भर्तियां के लिए प्लेसमेंट कैंप...12 वीं पास से लेकर स्नातक के लिए नौकरी का मौका,इन पदों पर होगी भर्तियां..देखे डिटेल…
शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 9 नवम्बर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। CG JOB : Placement Camp for Recruitment of 96 Posts... Job Opportunity for 12th Pass to Graduate




CG JOB : Placement Camp for Recruitment of 96 Posts,Job Opportunity for 12th Pass to Graduate
बलौदाबाजार, 8 नवम्बर 2022/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 9 नवम्बर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक सोनाटा फाइनेन्स प्रा.लि. बलौदाबाजार द्वारा बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर के 38 पद, योग्यता बारहवीं से स्नातकोत्तर पास, एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) के 1 पद योग्यता एमबीए उत्तीर्ण, उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष, वेतन 10 हजार सात सौ से 15 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार, रायपुर, आरंग, राजिम, राजनांदगांव, कसडोल, खैरागढ़ होगा। मारूति इन बलौदाबाजार द्वारा हेल्पर के 8 पद, योग्यता पांचवी से बारहवीं पास। उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष, वेतन 5 हजार से 6 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। एल आई सी ऑफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा अभिकर्ता के 50 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार एवं कमिशन बेस पर तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।