CG- 3 रंगीन मिजाज पटवारी सस्पेंड: रंगरेलियां मनाते पकड़ाए 3 पटवारी.... पत्नी बेलन और साली लट्‌ठ लेकर पहुंची.... जमकर पिटाई.... महिला के साथ बेहद संदिग्ध हालत में पकड़ाए तीनों पटवारी निलंबित.... देखें Uncut वीडियो और आदेश.....

Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up Janjgir-Champa: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने 3 पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को निलंबित किया है. सोशल मीडिया में रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला के साथ तीन पटवारी संदिग्ध हालत में थे. तीन पटवारियों की ग्रामीण जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. एक की पत्नी बेलन लेकर पहुंच गई. फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई.

CG- 3 रंगीन मिजाज पटवारी सस्पेंड: रंगरेलियां मनाते पकड़ाए 3 पटवारी.... पत्नी बेलन और साली लट्‌ठ लेकर पहुंची.... जमकर पिटाई.... महिला के साथ बेहद संदिग्ध हालत में पकड़ाए तीनों पटवारी निलंबित.... देखें Uncut वीडियो और आदेश.....
CG- 3 रंगीन मिजाज पटवारी सस्पेंड: रंगरेलियां मनाते पकड़ाए 3 पटवारी.... पत्नी बेलन और साली लट्‌ठ लेकर पहुंची.... जमकर पिटाई.... महिला के साथ बेहद संदिग्ध हालत में पकड़ाए तीनों पटवारी निलंबित.... देखें Uncut वीडियो और आदेश.....

Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up

 

Janjgir-Champa: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने 3 पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को निलंबित किया है. सोशल मीडिया में रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला के साथ तीन पटवारी संदिग्ध हालत में थे. तीन पटवारियों की ग्रामीण जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. एक की पत्नी बेलन लेकर पहुंच गई. फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई. (Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up)

 

 

वीडियो छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव का बताया जा रहा है. जारी आदेश में कहा गया है की बुद्धेश देवांगन, पटवारी तहसील जांजगीर, संतोष दास मानिकपुरी, पटवारी तहसील शिवरीनारायण, बालमुकुन्द राठौर, पटवारी, तहसील जांजगीर का विडियों वायरल होने के कारण प्रशासन की छवि धुमिल हो रही है. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के उपनियम (1) एवं ( 2 ) के तहत बुद्धेश देवांगन, पटवारी तहसील जांजगीर, संतोष दास मानिकपुरी, पटवारी तहसील शिवरीनारायण, बालमुकुन्द राठौर, पटवारी, तहसील जांजगीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं तथा निलबंन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय, बलौदा नियत किया जाता है. (Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up)

 

 

जारी आदेश में कहा गया है की उक्त पटवारी को जीवननिर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा. नैला पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी किसी महिला के घर खाना-पीना करने गये हुए थे. जिस दौरान पटवारी संतोष मानिकपुरी की पत्नी को किसी ने इस बात की सूचना दे दी. पति के करतूत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ मौके पर पहुॅची और उसने ग्रामिणों को इकट्ठा कर लिया. (Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up)

 

 

जिसके बाद सभी ने मिलकर उक्त महिला के घर से तीनों पटवारियों को बाहर निकाला और सवाल जवाब करने लगे इस बीच जमकर हंगामा हुआ कुछ लोगों ने पटवारियों की जमकर पिटाई भी कर दी. देर तक यह पूरा हंगामा चला. बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे. रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे. (Chhattisgarh three patwaris suspended, Video Viral, Patwari caught in suspicious condition at woman house, villagers beat up)