CG- 2 डॉक्टरों को नोटिस: बैठक में नदारद मिले 2 अधिकारी... लेटलतीफी पर CEO नाराज... 7 दिन में जवाब किया तलब... नोटिस जारी......

Chhattisgarh, Notice to 2 doctors, officers found absent in the meeting, CEO angry on the delay, summoned to respond in 7 days बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में पशुपालन विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे दो अधिकारी पशु चिकित्सक डॉ विजय वर्मा एवं डॉ सुमन सोनवानी को कारण बताओ नोटिस जारी करतें 7 दिनों के भीतर जवाब मंगा है। इसके साथ ही कार्यो में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार के निर्देश दिए है। 

CG- 2 डॉक्टरों को नोटिस: बैठक में नदारद मिले 2 अधिकारी... लेटलतीफी पर CEO नाराज... 7 दिन में जवाब किया तलब... नोटिस जारी......
CG- 2 डॉक्टरों को नोटिस: बैठक में नदारद मिले 2 अधिकारी... लेटलतीफी पर CEO नाराज... 7 दिन में जवाब किया तलब... नोटिस जारी......

Chhattisgarh, Notice to 2 doctors, officers found absent in the meeting, CEO angry on the delay, summoned to respond in 7 days

 

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में पशुपालन विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे दो अधिकारी पशु चिकित्सक डॉ विजय वर्मा एवं डॉ सुमन सोनवानी को कारण बताओ नोटिस जारी करतें 7 दिनों के भीतर जवाब मंगा है। इसके साथ ही कार्यो में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार के निर्देश दिए है। 

 

बैठक में सीईओ ने जिन गौठानो में अभी तक चापकटर एवं ट्रेविस नही लगा है उनकी सूची तत्काल जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही जहां पर चापकटर एवं ट्रेविस आ गया है उसे 7 दिनों के भीतर स्टॉल कराने के निर्देश दिए है। उक्त पशुविभाग के अधिकारियों को कितने कितने गोठान आबंटित किया गया है कि सूची प्रस्तुत करने व गोठान विभाजन करने की प्रक्रिया क्या होती है। यह भी अवगत कराने को कहा गया है। 

 

पशुपालन विभाग में डीएम्एफ़ मद से किये जाने वाले भर्ती को तत्काल पूर्ण करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी गोठानों में चारागाह विकसित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के साथ प्लान कर नेपियर घास लगाने एवं जो भी मुर्गी के चूजे दिये जा रहे है उन गोठानों को प्राथमिकता देने निर्देशित किया गया है। इस दौरान उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉएसपी सिंह,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।