32 मौतें BIG CG ब्रेकिंग: मरीज और मौत कंट्रोल में… CG में कोरोना औंधे मुँह गिरा... पॉजिटिविटी रेट 3.7.... दोगुने से ज्यादा डिस्चार्ज... नए मरीजों का आंकड़ा 2100 पार... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….




रायपुर 31 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2163 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 35741 हो गए हैं।
आज 2163 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5651 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 31, राजनांदगांव 40, बालोद 80, बेमेतरा 22, कबीरधाम 31, रायपुर 136, धमतरी 90, बलौदाबाजार 101, महासमुंद 92, गरियाबंद 28, बिलासपुर 58, रायगढ़ 160, कोरबा 59, जांजगीर-चांपा 119, मुंगेली 27, जीपीएम 56, सरगुजा 147, कोरिया 69, सूरजपुर 185, बलरामपुर 103, जशपुर 182, बस्तर 83, कोंडागांव 54, दंतेवाड़ा 54, सुकमा 49, कांकेर 26, नारायणपुर 16, बीजापुर 64, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से आज कुल 32 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 971463 मरीज मिले हैं। जिसमें से 922674 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35741 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13048 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 58 हजार 445 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 31 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 58 हजार 445 सैंपलों की जांच में से 2163 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
30 मई को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत प्रदेश के 18 जिलों में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत या इससे कम
30 मई को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत थी। राज्य के 18 जिलों में पिछले एक सप्ताह में ( 24 से 30 मई) पॉजिटिविटी दर घटकर 5 प्रतिशत या इससे कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 8.1 प्रतिशत है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है। नारायणपुर, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव व कांकेर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत, कोरबा जिले में 3 प्रतिशत, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा, सुकमा, बीजापुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 4 प्रतिशत, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व जशपुर जिले में 5 प्रतिशत है।
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 62,987 सैंपलों की जांच
छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 62 हजार 987 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 4 लाख 40 हजार 910 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 1492 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1243 है।