CG - वार्षिक मेला : ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 23 मार्च 2024 को होने वाला है, मेला परिसर में आयोजित हुआ बैठक का आयोजन...

CG - वार्षिक मेला : ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 23 मार्च 2024 को होने वाला है, मेला परिसर में आयोजित हुआ बैठक का आयोजन...
CG - वार्षिक मेला : ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 23 मार्च 2024 को होने वाला है, मेला परिसर में आयोजित हुआ बैठक का आयोजन...

ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 23 मार्च को

         मेला परिसर में आयोजित हुआ बैठक का आयोजन 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में आज 21 मार्च गुरुवार को मेला परिसर में बैठक रखा गया था जिसमें सर्व समिति से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इस बार  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 मार्च को पारम्परिक वार्षिक मेला के आयोजन किया जा रहा है मेले में 10 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है। इस बार मेला होली पर्व के ठीक दो दिन पहले आयोजन किया गया है।

मेला परिसर में रात्रिकालीन कार्यक्रम लोक कला मंच मोर सुरता के संगवारी ग्राम संवाला (देव धनोरा) तह. केशकाल की होगी प्रस्तुति जिसमें मेला समिति के लिए प्रदाधिकारी का गठन किया गया है।

अध्यक्ष सुरेश कुमार मंडावी, उपाध्यक्ष तुलसी राम मंडावी, सचिव मानसाय मंडावी, सह सचिव रामेश्वर मंडावी, कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण मंडावी, महेश नेताम सरपंच प्रतिनिधि, बालसिंह मंण्डावी उपसरपंच, बलराम मंडावी, हेमलाल मंडावी,हीरामन नेताम, समरत मरकाम सुकमन पटेल,धनसाय मंडावी, मंगतर मंडावी (गायता ) , रामलाल मंडावी पुजारी, लक्ष्मीनाथ मंडावी पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।