CG शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट…शिक्षिक ने बच्चे को कान पकड़कर उठाया..फिर जो हुआ..बच्चे के कान से ब्लडिंग….बच्चे के साथ क्रूरता दिखाने वाला शिक्षिक निलंबित...

seeing-the-cruelty-of-the-teacher-with-the-innocent-the-joint-operator-suspended-the-teacher बलरामपुर -जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के पोखरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक ऐसी क्रूरता सामने आई की कक्षा चौथी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे का कान पकड़कर जमीन से ऊपर उठा दिया जिसमें बच्चे के कान से ब्लडिंग होने लगा और मासूम बुरी तरह घायल हो गया।

CG शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट…शिक्षिक ने बच्चे को कान पकड़कर उठाया..फिर जो हुआ..बच्चे के कान से ब्लडिंग….बच्चे के साथ क्रूरता दिखाने वाला शिक्षिक निलंबित...
CG शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में बच्चे से मारपीट…शिक्षिक ने बच्चे को कान पकड़कर उठाया..फिर जो हुआ..बच्चे के कान से ब्लडिंग….बच्चे के साथ क्रूरता दिखाने वाला शिक्षिक निलंबित...

 

 

बलरामपुर -जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के पोखरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक ऐसी क्रूरता सामने आई की कक्षा चौथी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे का कान पकड़कर जमीन से ऊपर उठा दिया जिसमें बच्चे के कान से ब्लडिंग होने लगा और मासूम बुरी तरह घायल हो गया।


दर्शन पोखरा प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला दोनों स्कूलों की कक्षाएं सामूहिक रूप से लगाई जाती है क्योंकि प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है वही घटना के दौरान पीड़ित बच्चा स्कूल में पढ़ाई कर रहा था और शिक्षिका पढ़ा रही थी।परंतु बाल्यावस्था अपनी चंचलता कभी नहीं छोड़ता यह कहावत के तहत बच्चा दीवारों पर अपना नाम लिख रहा था जिस पर मिडिल स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी को अचानक क्रोध आया और पहले तो उक्त शिक्षक ने बच्चे को काफी डाटा जिसके बाद कान पकड़ कर जमीन से कुछ ऊपर उठा दिया और घटना की जानकारी तब लगी जब बच्चा शाम को घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि कान में दर्द हो रहा है

 

परिजनों ने जब देखा कि उसके कान के पीछे काशी घाव बना हुआ है जिसका कारण बच्चे से जानना चाहा तब पूरे घटनाक्रम को बच्चे ने परिजनों से बताया आज सुबह परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी अन्य शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों को अधिकारियों को दिया जिसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य कर्मचारियों के द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला को प्रेषित किया गया है और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।वही शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी पूर्व में ऐसे कृतियों को लेकर विवादों में रहे हैं और निलंबित भी हो चुके हैं।


  पुनः इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया ।