विश्रामपुर के डी.ए.व्हि. स्कूल में खुलने बंद होने के समय भारी वाहन से हो रहे परेशानी को देखते हुए जिलामहामंत्री ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन ...भारी वाहन स्कूल के खुलने बंद होने के समय हो प्रतिबंध....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के में डी.ए.व्ही स्कूल के खुलने व बंद होनो के समय भारी वाहन चलने से हो रही परेशानी को लेकर भाजयुमो जिला महामंत्री ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल के खुलने एवं बंद होने के समय में मंगत राम चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक के मार्ग में बच्चों को आना जाना लगा रहता है जिस समय में उसी मार्ग से बड़े गाडियों का भी आवागमन होता है जिससे आये दिन बच्चों के दुर्घटना होने की खबर मिलती रहती है। दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय में इस मार्ग में बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगायो जाना अति आवश्यक है ।
डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के खुलने एवं बंद होने के समय में डी.ए. व्ही. रोड मगतराम चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक कुछ समय के लिए प्रतिबंधित करने की कृपा करें एवं पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग की है।