BREAKING: CG में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल स्थगित, महासंगठन ने जारी किया आदेश, काम पर लौटने के निर्देश.....
छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन द्वारा स्टेरिंग छोड़ों अभियान स्थगित, संगठन में शामिल सभी ड्राईवरों को काम पर लौटने का आदेश जारी




Chhattisgarh Driver General Organization strike postponed, New law of hit and run is not yet implemented
रायपुर। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने स्टेरिंग छोड़ों अभियान स्थगित किया है। सभी ड्राईवर को काम में वापस लौटने के लिए कहा गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेरिंग छोड़ों अभियान को निरस्त किया गया है और संगठन में शामिल सभी ड्राईवरों को काम पर लौटने का आदेश जारी किया गया है। 10 जनवरी के बाद कोई भी ड्राईवर किसी गाड़ी को रूकवाता है या अन्य माध्यम से दूसरे ड्राईवर को बाधा उत्पन्न करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिट एंड रन मामलों के लिए लाए गए कानून को अभी लागू नहीं किया गया है। अभी पुराना कानून ही लागू है। कतिपय स्वार्थी तत्वों के द्वारा फेक लेटर्स के माध्यम से गलत जानकारी देकर ट्रांसपोर्ट संगठनों और वाहन चालकों को बहकाने की सूचना मिली है। वाहन चालकों को स्वार्थी तत्वों द्वारा गलत जानकारी देकर फैलाए जा रहे अफवाहों से डरने की आवश्यकता नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नए कानून को लागू करने से पहले अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वाहन चालकों को किसी भी प्रकार के बहकावे में आने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में वाहन चालकों को किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ डायवर महासंगठन, बस कर्मचारी कल्याण संघ ने कहा कि हमारा संघ के द्वारा सड़कों पर चलने वाले अन्य मॉल वाहक वाहन एवं अन्य चारपाहिया वाहनों के चालकों के किसी भी प्रकार का परेशान नहीं किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति, संघ और संगठन के द्वारा वाहनों को रोकने और उन्हे किसी भी प्रकार का परेशान किया जा रहा है, तो ऐसी व्यक्तियों, संघ और संगठन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करना चाहिए। ऐसे लोगों का हमारा संगठन समर्थन नहीं करता।