CG - BJP नेता निष्कासित: इस प्रकरण में पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही, पार्टी ने जारी किया निष्कासन आदेश....

CG, BJP leader expelled, Police took legal action in the case of indecent behavior with a tribal youth, party issued expulsion order

CG - BJP नेता निष्कासित: इस प्रकरण में पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही, पार्टी ने जारी किया निष्कासन आदेश....
CG - BJP नेता निष्कासित: इस प्रकरण में पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही, पार्टी ने जारी किया निष्कासन आदेश....

BJP leader expelled

रायपुर। बीजापुर के अजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है। भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार के प्रकरण में पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही किया गया है। निष्कासन तत्त्काल प्रभाव से लागू होगा। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। 

निष्कासन आदेश अनुसार अजय सिंह, जिला बीजापुर के विरूद्ध आरोप है कि भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार के प्रकरण में पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही किया गया है। जिससे भाजपा की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है। फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने अजय सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। अतः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है। यह निष्कासन तत्त्काल प्रभाव से लागू होगा।