छत्तीसगढ़ हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: एक्सप्रेस ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, पुलिस वाले ने युवती के कमर पर फेरा हाथ…रेलवे पुलिस ने प्रधान आरक्षक को पकड़ा...
Chhattisgarh head constable arrested: Girl molested in express train, policeman put hand on girl's waist




Chhattisgarh head constable arrested: Girl molested in express train, policeman put hand on girl's waist
रायपुर। चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पकड़ा है। आरोपी का नाम उमाकांत पांडेय है और माना स्थित बटालियन में पदस्थ है। घटना अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस की है।
दरसअल, 7 जून को बिलासपुर निवासी युवती अम्बिकापुर से रायपुर आने के लिए ट्रेन 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। युवती ट्रेन के कोच बी-1 में बर्थ नंबर-6 में बैठी थी। इस दौरान बैकुंठपुर स्टेशन में एक व्यक्ति बैठा। थोड़ी देर बाद वो अजीब-अजीब हरकत करने लगा। महिला जब अपने बर्थ में सोई हुई थी तो आरोपी उसे गलत ढंग से छूने लगा। साथ ही आरोपी उसे देखकर गंदी गंदी हरकत करने लगा। इस बात से डरी युवती अपनी सीट से उतर कर आरपीएफ को इनकी जानकारी दी। शिकायत मिलते ही आरपीएफ की टीम ने उसे अनुपपुर में उतार दिया।
इधर राजधानी पहुंचते ही युवती ने रायपुर जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शून्य पर अपराध दर्जकर रायपुर जीआरपी ने केस डायरी बिलासपुर जीआरपी को सौंपा। टीम ने 354 भादवि के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय में पेश किया गया।