CG- प्रधान पाठक गिरफ्तार: छात्राओं पर बुरी नीयत रखता था हेडमास्टर... स्कूल में गंदी बातें और अश्लील हरकत... कॉपी चेक करने के बहाने बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला अधेड़ प्रधान पाठक चढ़ा पुलिस के हत्थे......
Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, dirty talk and obscene acts in school, Mohla-Manpur-Ambagarh: प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है. प्रधान पाठक पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप है. मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है. छात्राओं ने बताया कि वो उनके निजी अंगों को गलत नीयत से हाथ लगाता है. उन पर बुरी नीयत रखता है. उनसे गलत बातें करता है. आरोपी मूल रूप से समनापुर जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश का रहने वाला है.




Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, dirty talk and obscene acts in school
Mohla-Manpur-Ambagarh: प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है. प्रधान पाठक पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप है. मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है. छात्राओं ने बताया कि वो उनके निजी अंगों को गलत नीयत से हाथ लगाता है. उन पर बुरी नीयत रखता है. उनसे गलत बातें करता है. आरोपी मूल रूप से समनापुर जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश का रहने वाला है.
शासकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रधान पाठक हरीश कुमार मरावी (61 वर्ष) कॉपी चेक करने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ करता है. जिसके कारण उनका स्कूल जाकर पढ़ाई करना दूभर हो गया है. छात्राओं ने प्रधान पाठक की शिकायत अपने घरवालों से भी की. घरवाले छात्राओं के साथ अंबागढ़ चौकी थाने पहुंचे और वहां मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया.