मस्तूरी ब्लॉक में 30,व 31,अक्टूबर को चलाया जा रहा है महा वैक्सिनेशन अभियान रिस्दा,कोनी,जोंधरा,मनवा,देवरी,सोन,आदि गावो में कई आकर्षक इनामो कि है ब्यवस्था कल शाम खुलेगा लॉटरी पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक में 30,व 31,अक्टूबर को चलाया जा रहा है महा वैक्सिनेशन अभियान रिस्दा,कोनी,जोंधरा,मनवा,देवरी,सोन,आदि गावो में कई आकर्षक इनामो कि  है ब्यवस्था कल शाम खुलेगा लॉटरी पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी,रिस्दा,जोंधरा,मनवा,सोन,लोहर्सी,देवरी कोनी,आदि गावो में कल खुलेगा लॉटरी गांव वालो को मिलेगा कई आकर्षक इनाम 
मस्तूरी,मस्तूरी ब्लॉक में मस्तूरी सी ई ओ कुमार सिंह लहरे के मार्गदर्शन में  दिवाली पूर्व 2 दिनों का महावेक्शीनेशन अभियान चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने का है  मालूम हो कि क्षेत्र के लोग अब अलग-अलग जगहों में रोजगार कि तलाश करने के लिए रवाना होने वाले हैं जिस को मद्देनजर रखते हुए यह महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है और ग्राम पंचायतों में पर्चे छपवा कर ग्राम वासियों को सरपंच व पंचायत के पंचो के द्वारा घर घर जा कर वैशीनेशन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और कोविड टीका लगवाने पर उन्हें लॉटरी के माध्यम से इनाम दिया जाएगा लॉटरी 31अक्टूबर को शाम को खुलेगा और लकी विजेताओं को कई उपहार मिलेगा 

ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच द्वारा ग्राम वासियों को घर घर जा कर पाम्पलेट बांटा जा रहा है और लोगो को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है कि 30 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक 2 दिनों में जो लोग टीका लगवाएंगे उन्हें लॉटरी के जरिए इनाम मिलेगा। पहला इनाम स्मार्टफोन रखा गया है। दूसरा कुकर,तीसरा थाली सेट, चैथा गिलास सेट, पांचवा कटोरी सेट, छठवां घड़ी, सातवा हॉट पॉट, आठवां टिफिन,नया  साड़ी तथा 10 वाँ सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। देवरी ग्राम पंचायत में टीकाकरण अभियान एनटीपीसी स्कूल भवन में 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसी तरह से ग्राम पंचायत रिस्दा की सरपंच श्रीमती संतोषी बृजेश्वर खांडेल ने भी कई तरह के आकर्षक इनामो कि घोषणा की है उसी तरह कोनी सरपंच प्रतिनिधि मनी राम कैवर्त भी घर घर जा कर अभियान को सफल बनाने में जुटे है और यहाँ भी कई इनाम रखे गये है