CG एक्शन में SP बिग ब्रेकिंग : पत्थलगांव की घटना के बाद पुलिस विभाग में सर्जरी…16 काॅस्टेबल लाइन अटैच….कई TI, SI, ASI सहित 50 पुलिसकर्मी इधर से उधर….SP ने जारी किया आदेश… जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी....देखें पूरी लिस्ट.…..

CG एक्शन में SP बिग ब्रेकिंग : पत्थलगांव की घटना के बाद पुलिस विभाग में सर्जरी…16 काॅस्टेबल लाइन अटैच….कई TI, SI, ASI सहित 50 पुलिसकर्मी इधर से उधर….SP ने जारी किया आदेश… जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी....देखें पूरी लिस्ट.…..

जशपुर 18 अक्टूबर 2021। पत्थलगाँव मे घटित बड़ी घटना के बाद मचे शियासी बवाल को देखते हुए पत्थलगाँव थाने के एक एक पुलिसकर्मियों को हटाकर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। पत्थलगाँव की घटना के बाद सबसे पहले थानेदार को लाईंन अटैच और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।जशपुर के पत्थलगांव में हुई घटना के बाद एसपी विजय अग्रावाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 16 आरक्षकों को लाईन अटैच किया है। साथ ही निरीक्षक, एएसआई सहित 50 के करीब पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस कार्रवाई के बाद नागरिकों के द्वारा पूरे थाने के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की जा रही थी । इसे देखते हुए आज पूलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्थल गाँव मे तैनात सभी पुलिसकर्मियो को बदल दिया गया है ।जिन पुलिसकर्मियों का नाम सूची में हैं, वो इस प्रकार है....