माँ इच्छापूर्णी मंदिर परिवार द्वारा 1 अक्टूबर से डांडिया रास का आयोजन

माँ इच्छापूर्णी मंदिर परिवार द्वारा 1 अक्टूबर से डांडिया रास का आयोजन
माँ इच्छापूर्णी मंदिर परिवार द्वारा 1 अक्टूबर से डांडिया रास का आयोजन

भीलवाड़ा। घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हो चुकी है। समूचे शहर में जगह-जगह गरबे के आयोजन हो रहे है। संध्या होते ही माता की आरती के बाद गरबों की धूम शुरू हो जाती है। इसी क्रम में माँ इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर परिवार द्वारा भी आज 1 अक्टूबर से तीन दिवसीय डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है। डांडिया रास का आयोजन माँ इच्छापूर्ण मंदिर, हरणी महादेव रोड, शास्त्री नगर में किया जाएगा। डांडिया रास के प्रथम दिन 1 अक्टूबर को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।